देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन ये आंकड़े एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 343091 हो चुकी है वही 9900 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को बैठक कर रहे हैं। 16 जून को हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है कि अब लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि अब छूट का दायरा और भी अधिक बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संवाद में हमेशा मास्क पहनने के लिए आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि हर थोड़े-थोड़े देर में 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए।
हमारे देश में मृत्यु दर काफी कम है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। अन्य देशों की तुलना में भारत में अधिक लोगों का जीवन बच रहा है। रिकवरी रेट बढ़कर 52.47% हो गयी है।
पीएम मोदी ने कहा, हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि जितना हम कोरोना से बचेंगे और उसे रोक पाएंगे उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी। दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे। किसानों को भी लाभ होगा और उन्हें नये विकल्प उपलब्ध होंगे।
0 Comments