अब बाइक के खर्चे में चलेगी मारुति की ये नई मिनी SUV, कीमत 4.84 लाख



मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार एस-प्रेसो को CNG इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था. सीएनजी एस-प्रेसो की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती मॉडल से काफी ज्यादा है.



सीएनजी के साथ आने वाली एस-प्रेसो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है. यह इंजन 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी के मुताबिक सीएनजी में एस-प्रेसो 32.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देगी. (Photo: File)



मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के चार वेरिएंट्स LXI, LXi(O), VXi और VXi(O) को सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया है. अगर कीमत की बात करें तो दिल्ली में CNG वाली एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपये है. (Photo: File)


पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG एस-प्रेसो की कीमत बहुत ज्यादा है. पेट्रोल इंजन वाली S-Presso की शुरुआती कीमत 3,70,500 रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी S-Presso की LXi वेरिएंट की कीमत 4.09 लाख रुपये है. कार के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Post a Comment

0 Comments