Unlock-1.0: बुधवार से इन रूट्स पर राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बसें भी चलेंगी, देखें पूरी सूची

बुधवार से डीलक्स डिपो जयपुर से गुड़गांव, जोधपुर, उदयपुर औऱ बीकानेर रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा.


जयपुर. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पिछले 73 दिनों से बंद राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) का सबसे प्रीमियम लग्ज़री सेगमेंट (Luxury segment) एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. बुधवार से शुरू होने वाले नए रूट्स पर लग्ज़री बसें (Luxury buses) भी दौड़ती नजर आएंगी. कल से राजस्थान रोडवेज 100 से ज्यादा रूट्स पर बसें शुरू करने जा रहा है. इनमें से कई रूट्स पर रोडवेज की लग्ज़री बसें भी चलेंगी.

इन रूट्स पर होगा लग्ज़री बसों का संचालन

रोडवेज की इन लग्ज़री बसों का संचालन डीलक्स डिपो के जिम्मे है. बुधवार से डीलक्स डिपो जयपुर से गुड़गांव, जोधपुर, उदयपुर औऱ बीकानेर रूट पर बसों का संचालन करने जा रहा है. इन रूट्स पर बसें इस समय   चलेगी।

01. सुबह 6 बजे जयपुर से इफको चौक, गुड़गांव

02. दोपहर 12 बजे इफको चौक से जयपुर

03. सुबह 9 बजे जयपुर से इफको चौक, गुड़गांव

04. दोपहर 3 बजे इफको चौक से जयपुर

05. दोपहर 12 बजे जयपुर से इफको चौक, गुड़गांव

06. सुबह 6 बजे इफको चौक से जयपुर

07. सुबह 7 बजे जयपुर से बीकानेर वाया सीकर

08. दोपहर 3:30 बजे बीकानेर से जयपुर वाया सीकर

09. सुबह 11 बजे जयपुर से उदयपुर वाया किशनगढ़, अजमेर,भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ (सोम,बुध,शुक्र)

10. सुबह 10 बजे उदयपुर से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा,अजमेर, (मंगल,गुरू,शनि)

11. सुबह 6:30 बजे जयपुर से जोधपुर वाया किशनगढ़,अजमेर,ब्यावर

12. दोपहर 2 बजे जोधपुर से जयपुर वाया ब्यावर,अजमेर,किशनगढ़

बसों को किया गया सेनेटाइज

डीलक्स डिपो के प्रबंधक संचालन सचिन कुमार यादव ने बताया कि मुख्यालय से सूचना प्राप्त होते ही हमने रूट पर जाने वाली सभी बसों की हमनें साफ सफाई करवाई है. इसके साथ ही सभी बसों को अंदर और बाहर से सेनेटाइज किया गया है ताकि संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहे.

ऑनलाइन बुकिंग पर रोडवेज देगी कैश बैक

बुकिंग विंडो की बजाय ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोडवेज ने इन बसों में ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 5 प्रतिशत कैश बैक देने की योजना घोषित की है. यह कैश बैक केवल रजिस्टर्ड यूजर को ही मिलेगा. इसके लिए यात्री को टिकट बुक करने से पहले रोडवेज वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. यात्री बस स्टैंड के काउंटर और बस में परिचालक से भी टिकट ले सकते हैं. लेकिन उसमें यात्री को कोई कैश बैक नहीं मिलेगा.

Post a Comment

0 Comments