IAS इंटरव्यू : किस चीज को जितना साफ करो वो उतना ही काला हो जाता है ? जवाब जानने के लिए अंत तक ज़रूर पढ़ें
1). बताइये भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – श्यामा प्रसाद मुखर्जी
2). बताइये वाटर पोलो में एक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
जवाब – 7 खिलाड़ी
3). बताइये बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
जवाब – 9 खिलाड़ी
4). बताइये दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
जवाब – दूर के वस्तुओं को
5). बताइये मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें क्या कहलाती है ?
जवाब – अपस्थानिक मूल कहलाती हैं।
6). बताइये विश्व का सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश कौन सा है ?
जवाब – भारत
7). बताइये मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसको क्या कहते हैं ?
जवाब – अंधबिंदु कहते हैं।
8). बताइये किस चीज को जितना साफ करो वो उतना ही काला हो जाता है?
उत्तर – काले जूते को
0 Comments