Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो लैपटॉप्स, जानें कीमत, स्पेक्स और फीचर्स



चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना पहला लैपटॉप Mi Notebook लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दरअसल दो लैपटॉप्स पेश किए हैं – Mi NoteBook 14 Horizon और Mi Notebook 14 स्टैंडर्ड.




ऑफर प्राइस
स्टैंडर्ड Mi NoteBook 14 के तीन वेरिएंट्स हैं – बेस मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB SATA SSD है. इसकी कीमत 41,999 रुपये है.

इसका दूसरा वेरिएंट 47,999 रुपये का है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB SATA SSD दिया है. टॉप वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है और इसमें 8GB रैम, NVIDIA GeForce MX250 के साथ 512GB SATA SSD है.




इन लैपटॉप्स की बिक्री 17 जून से शुरू होगी. इन्हें शाओमी की वेबसाइट सहित Amazon India, Mi Home और Mi Studio से खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक लैपटॉप को HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा और ये 16 जुलाई तक वैलिड होगा.




Mi Notebook Horizon कीमत और वेरिएंट्स

ऑफर प्राइसये मॉडल दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. एक वेरिएंट में Intel Core i5 और Intel Core i7 दिए गए हैं. दोनों में है 8GB DDR4 दिए गए हैं. Core i5 वर्जन में 512GB SATA SSD है, जबकि Core i7 वर्जन में 512GB PCI Express Gen 3 NVMe SSD है.




ये हैं असल कीमत
Mi Notebook 14 Horizon एडिशन की कीमत 54,999 से शुरू हैं जिसमें Core i5 प्रोसेसर दिया जाएगा. Core i7 वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये होगी.




स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और बॉडी टु स्क्रीन रेश्यो 91% है. कंपनी ने कहा है कि इसमें सीजर कीबोर्ड, यूएसबी 3 पोर्ट, मल्टी टच ट्रैकपैड सहित HDMI Cable और स्टीरियो साउंड हैं.




डिजाइन की बात करें तो यहां आपको मेटैलिक डिजाइन मिलता है और इसका वजन 1.3Kg है. दोनों ही प्रोससर वर्जन – Intel Core i5 और Intel Core i7 के 10th Generation दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके आप 10 घंटे तक चला सकता है. लैपटॉप के साथ 65W का चार्जर दिया गया है जिससे 0 से 65% आप 35 मिनट में चार्ज कर सकेंगे. ऐसा कंपनी का दावा है.




Mi Notebook 14 Horizon में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसके साथ Office 365 का एक मंथ का ट्रायल भी दिया गया है. लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो यहां Mi Smart Share दिया गया है, कंपनी ने दावा किया है कि ये फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए है.




Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने कहा है कि Mi Notebook Horizon सीरीज को भारत में ग्लोबल लॉन्च किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय कस्टमर्स कंपनी द्वारा दिए गए बेस्ट इन क्लास टेक्नॉलजी और डिजाइन को पसंद करेंगे.


Post a Comment

0 Comments