RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने जुलाई के अंत तक कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर स्कोर चेक कर सकते हैं.
RBSE बोर्ड के अधिकारी एमएस शक्तावत ने कहा, "बोर्ड के अधिकारियों द्वारा अभी तक आरबीएसई 10वीं रिजल्ट की तारीख और समय तय नहीं किया गया है. बोर्ड जुलाई के अंत तक रिजल्ट घोषित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है."
बोर्ड अधिकारी का कहना है कि रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें. बता दें. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल 10वीं की परीक्षा शेड्यूल के आधार पर आयोजित नहीं किए गए थे. इस बार कक्षा 10वीं के शेष पेपर 29 जून और 30 जून को आयोजित किए गए थे. पिछले साल कक्षा 10वीं में 79.85 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
कब आएंगे 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं उम्मीद जताई जा रही है इस हफ्ते रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
बता दें, 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में लगभग 5 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. पिछले साल परिणाम मई में घोषित किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण देरी हुई है.
0 Comments