अब गमले में भी लगा सकेंगे आम का पेड़, भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित की है आम की बेहद बौनी प्रजाति



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के वैज्ञानिकों ने करीब 30 साल पहले आम्रपाली (Amprapali) आम के पौधे को सफलतापूर्वक विकसित किया था, तो एक नई क्रांति की शुरूआत हुई थी। यह इसलिए कि इसका पेड़ बेहद छोटा होता है और पेड़ में फल भी हर साल आते हैं। इसके पेड़ छोटे तो होते हैं, लेकिन गमले में नहीं उग सकते। अब अरुणिका (Arunika) किस्म के आम के पौधे विकसित किए गए हैं, जिसके पेड़ आम्रपाली (Amrapali) से भी आकार में 40 फीसदी छोटे होते हैं। इसे बड़े गमले में आराम से उगाया जा सकता है।

अभी तक छोटे पेड़ों में आम्रपाली का ही राज था


सेब के पौधों को रूटस्टॉक की मदद से छोटे आकार में रखकर कम भूमि में ही अधिक पौधे लगाने की प्रथा विदेशों में कई दशकों से प्रचलित है। सेब के ही तरह आम के पौधों को भी बौना बनाने के प्रयास पिछली सदी में ही प्रारंभ कर दिए गए थे। सेब और अन्य फलों की तरह रूटस्टॉक के प्रयोग से बौना करने में सफलता तो नहीं मिली परंतु कुछ बौनी किस्में विकसित की गई जिनके पौधे आकार में छोटे होते हैं। आम्रपाली किस्म अपने छोटे आकार के लिए काफी प्रचलित हुई परंतु आम्रपाली के फल बाजार में आने में 30 वर्ष लग गये।

अब अरुणिका एवं अम्बिका हुई विकसित

इसी दिशा में केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture) द्वारा बौनी प्रजातियों के विकास के लिए शोध किया गया और अरुणिका एवं अम्बिका नाम की संकर किस्में विकसित की गई। अरुणिका किस्म के पेड़ आम्रपाली के पेड़ों की तुलना में करीब 40 प्रतिशत छोटी होती हैं। लाल रंग के आकर्षक फलों के कारण बौना पेड़ और आकर्षक लगता है। इसकी दूसरी विशेषता है कि इसमें भी हर साल फल आते हैं।

छोटे पेड़ ही होते हैं बेहतर

सघन वृक्षारोपण में कम स्थान में अधिक संख्या में पौधे लगने के कारण कुछ ही सालों में बहुत अधिक उपज मिलना संभव है। छोटे पौधों से फलों को तोड़ना आसान है और उनकी देखरेख में भी कम खर्च होता है। फलों की तुड़ाई पेड़ का आकार बड़ा हो जाने पर एक कठिन कार्य है और तुड़ाई के समय काफी फल नीचे गिर कर चोट खा जाते हैं। फलों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सही परिपक्वता पर उन्हें बड़े ही सावधानी से हाथ से तोड़ने की आवश्यकता होती है और यह छोटे आकार के पौधों के साथ ही संभव है।

Post a Comment

0 Comments