सिर्फ तुला राशि वालों की किस्मत में बनता है ये राजयोग,सिर्फ तुला राशि वाले ही पढ़ें करियर या पेशेवर जीवन में कुछ परेशानियों की ओर इशारा करती है इस दौरान अपने वरिष्ठ या उच्च अधिकारियों के साथ वाद विवाद या टकराव से बचे इस दौरान बुजुर्ग अनुभवी और खासकर महिलाएं आपके पेशेवर जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है पारिवारिक सुख और धन में बढ़ोतरी होगी समाज के कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं किसी पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है।
कर्क, मीन राशि:-
धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
जल्दी आप मालामाल होने वाले हैं आपका व्यापार अब तेजी से आगे बढ़ने वाला है,संतान पक्ष की ओर से आपको कोई भी बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है पार्टनरशिप में किया गया कार्य आपको अपने जीवन में तेजी से आगे बढ़ाएगा जल्दी ही आपकी बंपर लॉटरी लग सकती है आर्थिक तंगी से आप बचने वाले है आपकी तिजोरी धन-धान्य से भरी रहेगी दोस्तों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा भाई-बहन भी आपको हर काम में सपोर्ट करेंगे आपकी सेहत अच्छी और मजबूत रहेगी इंजिननियर्स अपने प्रोजेक्ट पर मन लगाकर काम करेंगे।
0 Comments