3 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स फूट-फूटकर रोये।


1. शॉन माइकल्स। शॉन माइकल डब्ल्यु डब्ल्यु के जाने-माने और मसूर सुपरस्टार थे और साथ में उनकी गिनती दुनिया के सफल रेसलर खिलाड़ी के तौर पर की जाती है अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार और साथ में कई ऐतिहासिक मैचों में जीत हासिल की है इसके अलावा शॉन माइकल ने अपने करियर में कई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हुआ कि जब शॉन माइकल्स अंडरटेकर रैसलमेनिया में मैच हार गए तो उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी उस मौके पर शॉन माइकल्स रिंग के अंदर फूट-फूटकर रोये थे और डब्लू डब्लू यूनिवर्स को गुड बॉय कहा था।

2. रोमन रेंस। रोमन रेंस डब्लू डब्लू के जाने-माने और मशहूर सुपरस्टार है और साथ में उनकी गिनती दुनिया के सफल युवा रेसलर के तौर पर की जाती है अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में कई ऐतिहासिक मैचों में जीत हासिल की है इसके अलावा रोमन रेंस ने अपने करियर में कई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा भी जमा है लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हो कि इस महान रेसलर को को जब उनके निजी जीवन में कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई तो तब उन्होंने रिंग के अंदर अपने डब्ल्यू डब्ल्यू टाइटल को नीचे रखकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे और डब्ल्यू डब्ल्यू यूनिवर्स को उन्होंने गुडबाय कहा था और साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा।

3. एडी गूरेरो।एडी गूरेरो डब्लू के जाने माने और मशहूर सुपरस्टार थे और शायद उनकी गिनती दुनिया के सफल जैसे खिलाड़ी के तौर पर की जाती थी अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो उनका करियर काफी सफल और यादगार रहा है और साथ में कई ऐतिहासिक मैचों में जीत हासिल की है इसके अलावा एडी गूरेरो ने अपने करियर में कई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया था लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम हुआ कि जब इस महान सुपरस्टार की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी तो तब पूरे डब्लू डब्लू सुपरस्टार रिंग के अंदर उनकी आत्मा की शांति के लिए जब उन्होंने 2 मिनट का मौन रखा था तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे यह एक ऐसा मौका था जब सबकी आंखों में आंसू आ गए थे।

Post a Comment

0 Comments