विकास के शूटर अमर से शादी कर बेहद खुश थी खुशी, अपनी शादी में झूमकर नाची



   


कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी और विकास दुबे के शार्प शूटर अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो सामने आया है. ये वायरल हुआ वीडियो अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे का है.


कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी और विकास दुबे के शार्प शूटर अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो सामने आया है. ये वायरल हुआ वीडियो अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे का है. वायरल वीडियो में अपनी शादी में खुशी झूमकर नाचती हुई दिखाई दे रही है. 



ये वीडियो इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि खुशी के परिवार वालों ने कहा था कि अमर दुबे से उसकी शादी परिवार और खुशी की मर्जी से नहीं हुई थी. उन्होंने कहा था कि परिवार को अमर दुबे के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी नहीं थी. हालांकि इस वीडियो में जिस तरह से खुशी नाचती हुई दिख रही है, उससे कहीं भी नहीं लग रहा कि वो इस शादी से खुश नहीं है. 



वायरल हुए वीडियो में खुशी के साथ अमर दुबे भी दिखाई दे रहा है, जो उससे थोड़ी दूरी पर खड़ा है. खुशी वीडियो में अमर के दोस्तों के साथ डांस करती हुई दिख रही है.



वीडियो में बिकरू हत्याकांड में शामिल प्रभात मिश्रा भी खुशी के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो को देखते हुए खुशी को लेकर वे दावे कमजोर नजर आ रहे हैं, जिनमें अमर दुबे से उसकी शादी को खुशी की मर्जी के खिलाफ बताया जा रहा था. 

Post a Comment

0 Comments