अक्सर ऐसा होता है कि हमारा आधार कार्ड खो जाता है और हमें उसकी जरूरत होती है। आधार की फिजिकल कॉपी न होने के चलते हमारे कई सारे काम अटके रह जाते हैं। ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) कार्डधारकों आधार रिप्रिंट की सुविधा देता है। आधार रिप्रिंट के जरिए 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट से लोगों को रिप्रिंटेड कार्ड डिलिवर कर दिया जाता है।
यूआईडीएआई की वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों से आधार को रीप्रिंट कराया जा सकता है। एक सवाल अक्सर यूजर्स के मन में होता है कि क्या बिना मोबाइल नंबर के भी आधार को रिप्रिंट करवाया जा सकता है या नहीं? अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रिप्रिंट के लिए पात्र हैं।
इसके लिए आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल साइट के इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-reprint पर जाना होगा। यहां से आप आधार रिप्रिंट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इससे आपको घर बैठे ही आपका आधार कार्ड की नई कॉपी मिल जाएगी।
0 Comments