घर से भागे प्रेमी युगल की पुलिस ने थाने में कराई शादी

प्रेमी युगल के जिद पर कोतवाल ने शादी के लिए परिजनों को समझा बुझाकर राजी कर लिया।


थाना क्षेत्र के एक गांव से मिर्जापुर जिले के प्रेमी संग साथ जी ने मरने की कसम खाकर भागी युवती की शुक्रवार को पुलिस ने बरामद होने पर कोतवाली परिसर में शादी करा दी। जो कि क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा, कोतवाली परिसर में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को जयमाल डालकर सात जन्मों की कसम ले ली। दोनों परिवारों के रजामंद होने से कोतवाली परिसर से ही युवती की विदाई भी हो गई।

ये भी पढ़े :  68000 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस

बताते हैं कि गत दिनों प्रेमी युगल अपनी शादी के लिए परिजनों के राजी न होते देख घर छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद युवती को उसके परिवार वाले खोजबीन कर रहे थे। इसके लिए पुलिस सेभी गुहार लगाई थी, कोतवाली के प्रभारी रामजी यादव के प्रयास से दोनों बरामद हो गए। इसके बाद दोनों के बालिग होनेऔर साथ रहने की जिद पर कोतवाल ने शादी के लिए परिजनों को समझा बुझाकर राजी कर लिया। इसके बाद प्रेमी युगल ने कोतवाली में ही एक दूसरे को जयमाल डालकर दांपत्य जीवन के सूत्र में बंध गए। पूरे स्टॉफ के साथ परिजनों ने आशीर्वाद दिया। इसके बाद प्रेमी से दूल्हा बना युवक पत्नी की विदाई कराकर घर चला गया।


Post a Comment

0 Comments