कानूनी पचड़े में फंसी साइकिल गर्ल ज्योति पासवान!

ज्योति पासवान, नाम तो याद ही होगा। लॉकडाउन में साइकिल चलाकर पिता को घर लेकर आई थी। अब ज्योति एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, इस बार ज्योति के पिता को एक कानूनी नोटिस मिल गया है।


क्या है मामला

फिल्मकार विनोद कापड़ी ने भगीरथी फिल्‍म्‍स के बैनर तले ज्योति की कहानी पर फ़िल्म बनाने की योजना बनाई। अब इसी मामले में ज्योति के पिता मोहन पासवान को मुंबई की एक वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कंपनी ने लीगल नोटिस भेजा है। कंपनी ने ज्योति के पिता पर करार तोड़ने पर आपत्ति जतायी है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

जानकारी के अनुसार, इसके लिए 2 लाख 51 हजार रुपये कंपनी ने देने का अनुबंध हस्ताक्षर किए गए थे, और पहली किस्त 51 हजार रुपये खाते में भेज दिए गए थे. साथ ही शुरुआती कागजात पर दस्तखत कर फिल्म बनाने का अधिकार ज्योति के पिता मोहन पासवान ने विनोद कापड़ी को दिया था।

बता दें कि दरभंगा की ज्योति ने लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल के सिरहुल्ली गांव तक साइकिल से पिता को लेकर आई थी। ये सफर करीब 1500 किलोमीटर का था।

Post a Comment

0 Comments