बिग बॉस 12 की विनर व एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं व फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब उन्होंने जन्मदिन के 10 दिन बाद पति को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.
दीपिका ने पति को गिफ्ट में एक गिटार दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शोएब की फोटो शेयर की है जिसमें वे गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, वह एक बच्चे की तरह एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही उन्होंने #BelatedBirthdayGift भी लिखा.
बता दें कि देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच दीपिका ने पति शोएब के बर्थडे के लिए खुद केक बनाया था, जो बेहद खूबसूरत था. उन्होंने केक काटने का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया था.
हाल ही में शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्कआउट वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह दीपिका को पीठ पर बैठाकर पुशअप्स मार रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शोएब ने लिखा, आज मैडम की जिद थी ये करने की. वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों इस वर्कआउट को एंजॉय कर रहे हैं.
0 Comments