कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो राज्य सरकार इस अवधारणा के साथ काम कर रही है। लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए हमने गांव-ढाणी, मोहल्ले तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। साथ ही अब हम हर गांव में स्वास्थ्य मित्र लगाने जा रहे हैं, जो लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने और बचाव में अहम भूमिका निभाएंगे। गहलोत बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना को लेकर राज्य मंत्रीपरिषद के सदस्यों, प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के साथ ही उपखण्ड एवं तहसील स्तर के अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक के तहत अनुमत गतिविधियों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और दो गज दूरी बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केसेस की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद हमने अच्छे प्रबंधन से कोरोना संक्रमित रोगियों के दोगुना होने की दर तथा मृत्यु दर को राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर रखा है। अन्य राज्य भी कोरोना संक्रमण रोकने के हमारे प्रयासों को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए हमें समझाइश और सख्ती, दोनों अप्रोच के साथ काम करना होगा। तभी हम अनलॉक के इस समय में भी लॉकडाउन की तरह ही कोरोना के प्रसार को रोकने में कामयाब हो पाएंगे।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ्. रघु शर्मा ने कहा कि एक्टिव सर्विलांस का जो बेहतर काम लॉकडाउन के समय में हुआ था, अब अनलॉक-2 में भी घर-घर सर्वे के इस काम को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनचेतना के लिए इतना व्यापक अभियान संचालित करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।


Post a Comment

0 Comments