कानपुर वाले विकास दुबे पर बनने जा रही वेब सीरीज, जानिए इनसाइड डिटेल्स

कानपुर। खबरों के मुताबिक फ़िल्म निर्माता आदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी डायरेक्टर मनीष वात्सल्य के डायरेक्शन में हनक नाम से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी है. इस सीरीज के जरिए विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया से सभी को रूबरू करवाया जाएगा.


‘मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला’ पूरे देश में गूंजा था. इस एक गैंगस्टर ने देश की राजनीति और पुलिस महकमे पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. अब खबर आई है कि विकास दुबे पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है.


विकास दुबे पर बनेगी वेब सीरीज


खबरों के मुताबिक, फ़िल्म निर्माता अदित्य कश्यप नें हनक नाम से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी है. इस सीरीज के जरिए विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दिखाया जाएगा. अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने IANS को बताया है- विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है. उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं. इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है.



सीरीज को लेकर काफी रिसर्च की जा रही है. जो तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं, उन्हें तो खंगाला ही जा रहा है, इसके अलावा और कई सूत्रों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इस बारे में निर्देशक मनीष कहते हैं- मुझे फिल्म का बस स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी. मुझे कहानी को ठीक से रीडिफाइन करना था. पब्लिक डोमेन में जो भी जानकारी है हम वो लेने जा रहे हैं, नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा.


क्या होगी स्टार कास्ट?


अब इतनी बड़ी सीरीज बनने जा रही है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट के साथ काम करने वाले कलाकारों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. लेकिन यही सवाल जब डायेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि कई बड़े चेहरे इसमें दिखाई देंगे।. मनीष ने आश्वासन दिया है कि इस सीरीज में सभी मंझे हुए कलाकारों को काम दिया जाएगा जो अपनी फील्ड में माहिर माने जा


हनक की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जा सकती है. लेकिन क्योंकि कोरोना का दौर जारी है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच शूटिंग करना अपने आप में बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. हनक की कहानी Mridul Kapil और सुबोध पांडे ने लिखी है.


Post a Comment

0 Comments