जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर फोलोअर्स की बढ़ती संख्या के कारण पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक महिला की हत्या का कुछ ही घंटों में खुलासा कर उसके पति को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी पति अयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अयाज ने बताया कि पत्नी के फेसबुक पर छह हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, वह पूरे दिन मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी। इस कारण झगड़े आए दिन होते थे। तंग आकर मैंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त राजीव पचार, जयपुर उत्तर एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता एवं सहायक पुलिस आयुक्त आमेर विजेन्द्र सिंह भाटी और थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौके पर मृतका का सिर एवं चेहरा पत्थर से कुचला हुआ मिला। पास में ही स्कूटी पड़ी थी। जांच के बाद उसकी पहचान रेशमा मंगलानी के रुप में हुई।
पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोप में उसके पति अयाज अहमद निवासी सराय वालों का मोहल्ला, घाटगेट जयपुर को तीन घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अयाज अहमद ने बताया कि उस अपनी पत्नी रेशमा के चरित्र पर संदेह था,इसकारण मैंने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर रेशमा को मंगलम सिटी, कालवाड, रोड स्थिति फ्लैट पर ले गया। वहां रेशमा को बियर पिलाकर उससे बहाना करके आमेर की तरफ ले गया। जहां सुनसान जगह ले जाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी एवं पहचान छुपाने के लिए सिर एवं चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।
0 Comments