लालबाग गणेशोत्सव न मनाने के निर्णय पर रवीना टंडन ने दिया ऐसा रिएक्शन



कोरोना वायरस महामाारी का कहर वैसे तो पूरी संसार में है लेकिन हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा मुद्दे इसी प्रदेश से हैं. ऐसे में इस महामारी की वजह से इस बार मुंबई में लालबागचा राजा गणेशोत्सव नहीं मनाया जाएगा. लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के सचिव सुधीर सालवी ने बोला कि मंडल पीड़ितों की मदद करेगा. इस निर्णय से एक तरफ जहां लोग दुखी हैं वहीं मौजूदा हालत को ध्यान में रखते हुए इसका समर्थन भी कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी ट्विटर हैंडल से लिखा है है व मंडल द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया है.


रवीना ने ट्विटर पर लिखा, "इस परिवर्तन का व सोच का स्वागत है! भले ही ये अस्थाई है! अगले वर्ष तक सारे प्रेम व सम्मान के साथ इनका इंतजार रहेगा. उनकी स्थान बाप्पा की एक छोटी इको-फ्रेंडली मूर्ति रखकर पूजा की जानी चाहिए व उनका आशीर्वाद हमपर बना रहेगा! #लालबागचाराजातूजल्दीआ.


आपको बता दें कि रवीना आजकल फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह देश व समसमायिकी मुद्दों पर अपना मत शेयर करती रहती हैं. रवीना के इस खुबी को उनके फैंस बहुत ही पसंद करते हैं.


Post a Comment

0 Comments