एक्टिंग छोड़कर अब घर का पूरा काम संभाल रहा है यह अभिनेता, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग को छोड़कर अपने घर का पूरा काम संभाल रहे हैं. दोस्तों, अगर आप उस अभिनेता के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें


तो आईये जानते हैं -


दोस्तों, हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के पोपुलर अभिनेता मोहित सेहगल हैं, जो पिछले कई महीनों से किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी वह सोशल मीडिया के द्वारा वो दर्शकों के बीच अपने निजी जिन्दगी की बातें शेयर करते रहते हैं.




आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहित को आखरी बार स्टार प्लस के सीरियल 'लव का है इन्तजार' में देखा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहित सेहगल ने साल 2016 में अभिनेत्री सनाया इरानी के साथ शादी रचाई थीं और दोनों बहुत खुश हैं आपको बता दें कि सनाया इरानी भी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. दोस्तों, सनाया इरानी ने स्टार प्लस के सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूँ' में ख़ुशी का किरदार निभाया था. सनाया इरानी को इसी सीरियल से बहुत लोकप्रियता मिली थी.




इसके अलावा सनाया इरानी ने कई टीवी शो में काम किया था. मोहित और सनाया की पहली मुलाक़ात स्टार वन के सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली मुलाक़ात में ही दोनों से एक-दूसरे से प्यार हो गया था आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनाया इरानी का पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब है, इसलिए उनके पति मोहित ने एक्टिंग करना भी छोड़ दिया है. बता दें कि मोहित को 3 टीवी शो ऑफर किए गए थे. लेकिन पत्नी की तबियत ठीक ना होने के कारण उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया.




फिलहाल अभी वह पूरा समय अपनी पत्नी केव लिए दें रहे हैं. अच्छे पति होने का वह पूरा फ़र्ज निभा रहे हैं. मोहित सनाया से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. इनकी जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते हैं.




Post a Comment

0 Comments