आपको बता दें की यह मामला 13-14 जून का है लेकिन इस संबंध में रिपोर्ट 2 जुलाई को दर्ज कराई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एक युवक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंस गया था ऐसे में वह कंपनी के पैसे से दिल्ली में रूका हुआ था। वह दिल्ली के एक लांज में ठहरा था और उसने वहां पर जो भी रहने और खाने पर खर्च किया वह कंपनी के पैसे से किया। ऐसे में वह जब दौबारा काम पर लौटा तो कंपनी मालिकों ने पैसे का हिसाब मांगा।
युवक ने हिसाब तो दे दिया लेकिन वह कंपनी के पैसे लौटाने की स्थिति में नहीं था ऐसे में कंपनी के मालिकों ने पहले उसे अगवा किया और अपने कंपनी के ऑफिस ले गए । वहां पर युवक के साथ बदसलूकी की गई और यहां तक की उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया गया। युवक के प्राइवेट पार्ट पर सैनिटाइजर का छिडकाव कर उसे यातनाएं दी गई।
बाद में कंपनी के मालिकों ने उसे छोड दिया तो उसने अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बता दें युवक कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करता था। कंपनी पेंटर्स के लिए प्रदर्शनी आयोजित करती है। उसी के सिलसिलें में युवक दिल्ली आया था और यहां क्वेरेंटीन होने की वजह से फंस गया था।
0 Comments