.
भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. सीमावर्ती किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र में नेपाली पुलिस द्वारा एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात तीन युवकों पर फायरिंग कर दिया, जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह उम्र 25 साल गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्राप्त सूचना के मुताबिक जितेंद्र कुमार सिंह एवं उनके दो साथी अंकित कुमार सिंह व गुलशन कुमार सिंह शनिवार की रात लगभग 7.30 बजे अपनी मवेशी ढूंढने भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला के समीप गांव स्थित खेत में गए थे. जहां नेपाली पुलिस द्वारा अचानक फायरिंग कर दी गई जिसमें जितेंद्र को कंधे में गोली लगी है.
स्थानीय ग्रामीण घायल जितेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेढ़ागाछ लाए लेकिन स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. नेपाली पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना को लेकर सीमा पर एसएसबी अलर्ट पर है.
एसएसबी 12 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिरेन्द्र चौधरी ने नेपाल पुलिस द्वारा गोली चलाने की घटना की पुष्टि की है. साथ ही उनका कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और नेपाल के अधिकारियों से भी बात की जा रही है. सीमा क्षेत्र में नेपाल पुलिस के द्वारा की गई इस हरकत के बाद लोगो में आक्रोश व्याप्त है और सभी नेपाल पुलिस के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पहले सीतामढ़ी में नेपाली पुलिस के द्वारा एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई थी.
0 Comments