नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। ताजे आंकड़े के मुताबिक 11 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 27 हजार से करीब लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारें कोरोना को लेकर कई गाइड लाइन (Guidelines For Corona) जारी की है जिनका पालन करना बहुत ही अनिवार्य है। लेकिन कई लोग कोरोना को लेकर लापरवाही कर रहे हैं जिसके चलते अपनी जान गवां दे रहे हैं हैं।
हाल ही में झारखंड में एक परिवार को कोरोना (Corona In Jharkhand) की लापरवाही बेहद भारी पड़ गई। वायरस की वजह से अब तक एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक सदस्य अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहा है।
दरअसल पूरा मामला के धनबाद (Dhanbad) के कतरास का है। यहां की 90 साल की एक वृद्ध महिला 27 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं। शादी के बाद वो वापस धनबाद आई। इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद घर वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पता चला कि वे कोरोना (Coronavius) संक्रमित है। 4 जुलाई को उनकी मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार में दहशत फैल गई।
दादी के मौत के कुछ दिनों बाद परिवार के महिला और एक बेटे को भी कोरोना हो गया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसके बाद Corona संक्रमण की वजह से मृतक महिला के दो और बेटे बीमार पड़ गए और कुछ दिनों बाद ही उनकी भी मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक केवल 12 दिनों के भीतर इस परिवार में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महिला का पांचवां बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक जिस वृद्ध महिला की सबसे पहले मौत हुई वो दिल्ली में रह रहे अपने पोते की शादी में शामिल होने के लिए गई थी। लेकिन सबसे बड़ी गलती परिवार ने उनका सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार कर के कर दिया। जिसकी वजह से कई लोगों में संक्रमण फैल गया।
झारखंड में कोरोना की बात करें तो अबतक 5,342 लोग कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 46 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई उपाय कर रही है।
0 Comments