बिना परीक्षा आर्मी में मिलेगी नौकरी यहां है पूरी जानकारी



Indian Army Recruitment 2020: इस भर्ती के तहत AFMS के मेडिकल विभाग में ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Indian Army Recruitment 2020: देशसेवा के साथ ही नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय सेना ने अपने यहां 300 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिए होगी और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 तक चलेगी।बता दें कि ये भर्ती महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए है।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदन बुलाए हैं। इस भर्ती के तहत सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Service - AFMS) के मेडिकल विभाग में ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए SSC ने उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यताएं और अहर्ताएं निर्धारित की है। यहां बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 97000 प्रति माह का वेतन मिलेगा।

Indian Army Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

यहां उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं देना होगी। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Indian Army Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता

SSC ने इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री का होना जरूरी है। इसके अलावा स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/NBE से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army Recruitment 2020: आयु निर्धारण

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक AFMS भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की है। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवार की आयु की गणना 31 दिसंबर 2020 के अनुसार की जाएगी। 45 आयु वर्ग से ज्यादा के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

Indian Army Recruitment 2020: पद विवरण और पद संख्या

- AFMS मेडिकल विभाग में ऑफिसर्स भर्ती

- कुल - 300 पद

- पुरुष उम्मीदवार के लिए 270 पद

- महिला उम्मीदवार के लिए 30 पद

Indian Army Recruitment 2020: ये तारीखें ध्यान रखें

- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 16 अगस्त 2020

- इंटरव्यू की संभावित तिथि - 31 अगस्त 2020


Post a Comment

0 Comments