Coronavirus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत कर कोरोना पॉजिटिव सैनिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।...
उत्तराखंड में सैनिकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत कर कोरोना पॉजिटिव सैनिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार और सेना के अफसर आपसी समन्वय से इन सैनिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
प्रदेश में अब तक सवा सौ के लगभग सैनिक कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें अधिकांश वे सैनिक हैं, तो दूसरे राज्यों से छुट्टी बिताकर लौटे हैं। छुट्टी से लौटने वाले सैनिकों को तय नियमों के तहत क्वारंटाइन करने के साथ ही उनकी कोरोना जांच भी हो रही है। बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी सैनिकों की स्थिति सामान्य है। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन कर इन सैनिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री को बताया कि सरकार सेना के लगातार संपर्क में है और हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने राज्य में कोरोना की आज तक की स्थिति की जानकारी भी दी। कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है, मगर स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में सर्विलांस और सैंपलिंग में बढ़ोतरी की गई है। आइसीयू, वेंटिलेटर और आक्सीजन सपोर्ट की सुविधाएं भी निरंतर बढ़ाई जा रही हैं।
उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी यहां की परिस्थितियों से भी भली भांति वाकिफ हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में बरसात के मद्देनजर आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसमें केंद्र से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री रावत ने उन्हें बताया कि कोविड-19 और आपदा प्रबंधन की निरंतर समीक्षा की जा रही है।
0 Comments