Rajasthan Coronavirus प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 29434 हो गई है जिसमें 7145 सक्रिय मामले शामिल हैं। छह मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 हो गई है। ...
Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में रविवार रात 8:30 बजे तक कोरोना के 934 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 29434 हो गई है, जिसमें 7145 सक्रिय मामले शामिल हैं। छह मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 559 हो गई है। राजस्थान में रविवार सुबह कुल 193 नए कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। धौलपुर 47, कोटा 29, अजमेर 34, हनुमानगढ़ 10, झुंझुनू 3, चूरू 1, टोंक 1, भीलवाड़ा 1, बांसवाड़ा 3, बाड़मेर 1, नागौर 12, झालावाड़ 2, सवाईमाधोपुर 4, अलवर 19, उदयपुर 9, जयपुर 10, बरन 1, अन्य 6 शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,693 हो गई हैं।मरनेवाले की संख्या 556 हो गई हैं। राजस्थान में सक्रिय मामले 6871 हैं।
राजस्थान में शनिवार को 711 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 7 मौतें, 518 रिकवरी और 453 डिस्चार्ज दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,500 हो गई, जिनमें 553 मौतें, 21,144 रिकवरी और 20,459 डिस्चार्ज शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,500 हो गई हैं।मरनेवाले की संख्या 553 हो गई हो गई हैं। 21,144 रिकवरी और 20,459 डिस्चार्ज शामिल हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 615 नए मामले सामने आए थे। कुल मामलों की संख्या 27789 हो गई थी। इस बीच, आठ मौतों के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 546 हो गया था । 6617 सक्रिय मामले । वहीं, अजमेर में 99 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। एक साथ इतने मरीज सामने आने का अजमेर में यह पहला मौका था। वैसे जैसे-जैसे कोरोना जांचों का सिलसिला बढ़ रहा है पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इससे पहले जिला प्रशासन ने जांच की गति को नियंत्रित कर रखा था।
इधर, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना जांच रिपोर्ट देने में विलंब करने तथा मरीजों को उपयुक्त उपचार नहीं मिलने को लेकर लोगों ने हंगामा किया।इस कारण जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में खलबली मची है। लोगों द्वारा रोष व्यक्त करने से प्रशासन सकते में है। जिले में अजमेर शहर सहित पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़ आदि के अनेक नए क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. केके सोनी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, उनमें अनेक क्षेत्र नए हैं।
चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा एक हजार 300 से अधिक सैंपल लिए गए थे, जिनमें से शुक्रवार को 99 कोरोना संक्रमित मरीज एक साथ सामने आए हैं। दोपहर तक अस्पताल में कोराना के 226 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिला कलेक्टर राजपुरोहित नजर रखे हुए हैं। शहर के अस्पतालों और जेएलएन अस्पताल प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांच के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा विभाग की कई टीम जिले में डोर टू डोर सर्वे कर रही है। राजस्थान में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बावजूद लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन स्थितियों को देखते हुए अब सरकार ने एक बार फिर नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं।
0 Comments