प्रियंका गांधी की हुई थू-थू, DM ने ऐसी की खिंचाई की याद रखेगी प्रियंका





बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में पानी घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायरल वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था। प्रियंका ने लिखा था कि यह सीएम के गृह क्षेत्र की हकीकत है।

इस मामले में गुरुवार को गोरखपुर के डीएम के.विजयेन्‍द्र पांडियन सामने आए। उन्‍होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज प्रशासन ने उन्‍हें जानकारी दी है कि जिसे नाले का पानी बताकर सोशल मीडिया में वीडियो प्रसारित किेया जा रहा है वो नाले का नहीं बारिश का पानी था।

 

डीएम ने बताया कि मंगलवार की रात भारी बारिश के कारण सीढ़ी के रास्ते बरामदे, फिर वॉर्ड में पानी आ गया। जानकारी मिलते ही इसे साफ करा दिया गया था। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार का कहना है कि जैसे ही उन्‍हें वार्ड में पानी घुसने की सूचना मिली उन्‍होंने कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करा दी। वार्ड को पूरी तरह से साफ करा दिया गया। अब वहां कोई दिक्‍कत नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments