राजस्थान में यूजी और पीजी की सभी परीक्षाएं रद्द, विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रमोट Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share


राजस्थान सरकार ने विश्वविद्यालओं और कॉलेजों की यूजी और पीजी पाठ्यक्रम की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। सरकार ने सूबे के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी किया जा चुका है। कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए सूबे की सरकार ने यह निर्णय लिया है। यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

इसे  भी पढ़ें-JAC 10th Result 2020: जानिए कब जारी होगा झारखंड बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट?
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। यह फैसला शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। इस फैसले के बाद अब यूजी और पीजी विद्यार्थियों को बिना परीक्षाओं के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के मूल्यांकन के विषय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments