ICC ने किया ऐलान, रद्द हुआ एशिया कप, पाकिस्तान के बजाय अब यह देश करेगा मेजबानी



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से एशिया कप को रद्द किये जाने के बयान पर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना भड़का हुआ था, वहीं इस टूर्नामेंट के रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। आईसीसी ने इस मामले को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और बताया कि सितंबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। अब इसका आयोजन अगले साल पाकिस्तान के बजाय श्रीलंका में किया जायेगा।

पीसीबी के लिये यह खबर दोहरी मार की तरह है, जहां पर कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नामेंट के टलने से बीसीसीआई के लिये आईपीएल आयोजित कराने का रास्ता साफ गया है, वहीं पर पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छीन कर श्रीलंका को देना भी पीसीबी के लिये कम दुखदाई नही है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार इस कोशिश में लगा हुआ था कि किसी तरह से आईपीएल का आयोजन न हो सके। इसी के चलते पीसीबी लगातार एशिया कप के आयोजन पर जोर डाल रहा था। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने आईसीसी के सामने टी20 विश्व कप को भी कैंसिल न करने की मांग करते हुए कहा था कि अगर आईपीएल के चलते विश्व कप को कैंसिल किया जाता है तो उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये जायेंगे।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने बुधवार को ही एशिया कप के स्थगित होने की बात एक लाइव सेशन के दौरान कह दी थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीबी के मीडिया अध्यक्ष ने कहा था कि सौरव गांगुली की बातों का कोई मोल नहीं है। एशिया कप को कैंसिल करने का अधिकार सिर्फ एसीसी के पास है।

आपको बता दें कि एशिया कप 2020 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और इसका आयोजन सितंबर में प्रस्तावित था, हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर तारीख निश्चित नहीं थी जिस पर फैसला एसीसी की आगामी बैठक में होना था। कोरोना वायरस के चलते अब तक कई बड़े टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गये हैं।


Post a Comment

0 Comments