नई दिल्ली, 06 जुलाई. अगर आप कोरोना के बढ़ते मामले देखकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं बल्कि अपने खुद का वाहन लेना चाहते है तो भारतीय बाजार में मौजूद तीन सस्ती और अच्छी फीचर्स वाली बाइक्स , बजाज सीटी 100, टीवीएस स्पोर्ट और हीरो एचएफ डीयूलेक्स।
इन तीनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन: .
टीवीएस स्पोर्ट – इस बाइक की कीमत की. टीवीएस स्पोर्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है. बात अगर इसके इंजन और पावर की करे तो, इस बाइक 109.7 सीसी का इंजन है जो कि 7350 आरपीएम पर 8.18 एचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
सस्पेंशन के मामले में टीवीएस स्पोर्ट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
बजाज सीटी 100 – ये बाइक पूरी तरह से आपके बजट में हैं. कोरोना में आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। बजाज सीटी 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40,794 रुपये है। इंजन और पावर के मामले में बजाज सीटी 100 में 99.27 सीसी का इंजन है जो कि 8.1 एचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में भी ये बाइक किसी से पीछे नहीं हैं। बजाज सीटी 100 के फ्रंट में 110 एमएम ड्रम ब्रेक और रियर में 110 एमएम ड्रम ब्रेक है।
हीरो एचएफ डीयूलेक्स – कीमत के मामले में हीरो एचएफ डीयूलेक्स काफी सस्ती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपये है । इंजन और पावर के मामले में हीरो एचएफ डीयूलेक्स में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8000 आरपीएम पर 7.91 एचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
0 Comments