LIC : मिलेगी 35000 रु महीने की पेंशन, जानें योजना

एलआईसी देश की प्रमुख सरकारी बीमा कंपनी है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए एक से एक शानदार स्कीम चला रखी है, जिसमें भारी तादाद में पॉलिसीधारक सैकड़ों करोड़ रु का निवेश करते हैं। जहां तक एलआईसी पर भरोसे की बात है तो लोग सरकारी होने के कारण इसे भरोसेलायक समझते हैं। क्योंकि सरकार का समर्थन होने के चलते इसमें पैसे डूबने की टेंशन नहीं है। एलआईसी जिन प्लान्स की पेशकश करती है उनमें टर्म प्लान्स से लेकर पेंशन प्लान्स तक मौजूद हैं। बात पेंशन प्लान्स की करें तो एलआईसी के पोर्टफोलियो में एक बेहद दमदार प्लान है, जिसमें आपको पैसा जमा करने के तुरंत बाद ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। जीवन शांति नाम की इस पॉलिसी के तहत आपको जीवन भर हर महीने पेंशन मिलती है। इससे आपके लिए अपने बुढ़ापा काटना बेहद आसान हो जाएगा। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।




क्या हैं एलआईसी जीवन शांति स्कीम के नियम

एलआईसी की जीवन शांति स्कीम के तहत आपको एक ही बार में भुगतान करना होता है। आपकी पेंशन तुरंत ही शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे कि इस योजना में कम से कम आयु 30 साल और ज्यादा से ज्यादा 85 साल का व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है। आपको इस स्कीम के तहत पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद लोन मिल सकता है, जबकि आप इसे पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद सरेंडर कर सकते हैं।

मिलते हैं 2 स्पेशल ऑप्शन

जिस समय आप ये पॉलिसी लेंगे तो आपको पेंशन के मामले में दो विकल्प मिलेंगे। इनमें पहला है इमीडिएट (तुरंत) और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी। पहले विकल्प के तहत आपको पॉलिसी लेने के फौरन बाद ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। मगर दूसरे ऑप्शन यानी डेफ्फर्ड एन्युटी विकल्प में आपको पॉलिसी लेने के कुछ साल बाद पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इनमें इमीडिएट ऑप्शन में भी 7 विकल्प मिलेंगे। इन 7 में से एमीडिएट एन्युटी फॉर लाइफ (हर महीने पेंशन) चुनने पर आपको प्रति माह पेंशन मिलेगी।


मिलेगी 35000 रु की पेंशन

जैसा कि ऊपर बताया गया कि आपको एक बार में निवेश करने हर महीने 35000 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसका भुगतान जीवन भर किया जाएगा। एक बार में आपको कुल 66,17,000 रुपये का सिंगल प्रीमियम अदा करना होगा।


कितनी राशि होगी सुनिश्चित

उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की उम्र 46 साल है और वे ‘A' यानी एमीडिएट एन्युटी फॉर लाइफ ऑप्शन चुने, तो इसका मतलब है कि उसने 65,00,000 रु सुनिश्चित राशि का विकल्प चुना है। इस स्थिति में उसे एक बार में 66,17,000 रु का प्रीमियम देना होगा। ये प्रीमियम देने के बाद व्यक्ति को हर महीने 35,263 रु की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। आपको ये पेंशन जिंदगी भर मिलेगी।


ऐसे भी मिल सकती है पेंशन

आपको इस स्कीम के तहत वार्षिक, 6 महीने और 3 महीने पर भी पेंशन लेने का विकल्प मिलेगा। यदि आप वार्षिक ऑप्शन चुने तो आपको सालाना 4,37,450 रु, 6 महीने पर 2,14,825 रु और तीन महीने में यानी तिमाही आधार पर 1,06,519 रु की पेंशन मिलेगी। जहां तक मासिक ऑप्शन का सवाल है तो आपको हर महीने 35,263 रु की पेंशन दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments