बस में रो रहा था बच्चा, ड्राइवर और कंडक्टर ने की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

बस में रोता हुआ मिला बच्चामुरादाबाद से हुआ था अपहरण

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से होकर मुरादाबाद जा रही एक बस में अपहरण हुआ एक बच्चा मिला है. इसकी जानकारी तब मिली, जब बच्चा बस में रो रहा था. बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने बच्चे से उसके बारे में पूछा. हालांकि अब बच्चा पुलिस को सौंप दिया गया है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा बस डिपो से एक बस गाजियाबाद से होकर मुरादाबाद के लिए जा रही थी. जिसमें बस के ड्राइवर विकल और बस के कंडक्टर दीपक ने एक अज्ञात बच्चे को बस में रोते हुए देखा. अकेले बच्चे को रोता देख दोनों ने बच्चे से उसके और उसके परिवार के बारे में पूछताछ की.

बच्चे से जब उन्होंने घर का पता पूछा तो वह पता नहीं बता पाया. उसके बाद कंडक्टर ने घर का फोन नंबर पूछा तो बच्चे ने नंबर बता दिया. जिसके बाद बच्चे के परिवार वालों से बात की गई. तब घरवालों ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके बच्चे का मुरादाबाद से अपहरण हुआ है.

जिसके बाद विकल और दीपक ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी. सूचना मिलते ही मुरादाबाद एसपीआरए विद्या सागर मिश्रा के आदेश पर ड्राइवर और कंडक्टर ने बच्चे को सुरक्षित मुरादाबाद पुलिस के पास छोड़ दिया. इस मामले में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने विकल और दीपक की तारीफ की और दोनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

Post a Comment

0 Comments