राजस्थान के सीकर में 'मोदी जिंदाबाद' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने से इनकार करने पर एक ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमला करने वाले युवकों ने उसकी दाढ़ी भी खींची और पाकिस्तान जाने को कहा।
घटना में ड्राइवर की आंख, दांत और कमर में चोट आई है और उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने तंबाकू मांगने के लिए हाथ देकर रोका, फिर नारा लगाने को कहा
मोहल्ला कुरैशियान के रहने वाले 52 वर्षीय गफ्फार अहमद कच्छावा ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार सुबह 4 बजे जब वह सवारियों को छोड़कर वापस आ रहे थे, तब छोटी झीगर गांव और सीकर के बीच एक गाड़ी में सवार दो लोगों ने उन्हें हाथ देकर रोका और उनसे तंबाकू मांगा।
जब उन्होंने उन्हें तंबाकू दिया तो उन्होंने तंबाकू लेने से इनकार कर दिया और उनसे 'मोदी जिंदाबाद' का नारा लगाने को कहा।
नारा लगाने से इनकार करने पर जड़ा थप्पड़
आरोपों के अनुसार, जब गफ्फार ने 'मोदी जिंदाबाद' का नारा लगाने से इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। आरोपियों के उग्र होने के बाद गफ्फार सीकर की तरफ भागे तो जगमालपुरा में आरोपियों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया।
इसके बाद आरोपियों ने उन्हें उतार कर गालियां दीं और उनसे 'मोदी जिंदाबाद' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाने को कहा। आरोपियों ने उनकी दाढ़ी खींच कर उन्हें जमीन पर गिरा लिया।
आरोपियों ने गफ्फार से कहा- तुम्हें पाकिस्तान भेजकर ही चैन मिलेगा
गफ्फार के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें नीचे गिराकर लात-घूंसों से खूब पीटा और पाकिस्तान जाने की बात कही। आरोपियों ने उनसे कहा कि वह उन्हें पाकिस्तान भेज कर ही चैन लेंगे।
मारपीट में उनकी आंख में गंभीर चोट आई है और उनके दांत भी टूट गए हैं। उनके आंखें सूज गई हैं और उनके सिर और कमर पर भी चोटें आई हैं। उन्होंने आरोपियों पर उनकी कलाई की घड़ी और 700 रुपये छीनने का आरोप भी लगाया है।
मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। आरोपियों की पहचान 35 वर्षीय संभू दयाल जाट और 30 वर्षीय राजेंद्र जाट के तौर पर की गई है।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मामला दर्ज होने के छह घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वे नशे में थे और ड्राइवर से पैसे मांगे।"
जानकारी
लोगों ने की आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
मामले में शहर के कई लोग सीकर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा से मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का मेडिकल कराया जा चुका है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
0 Comments