नई दिल्ली. भारत को दो बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी ने अपने इस शानदार करियर में सब कुछ हासिल किया. एक मध्यम वर्ग परिवार से निकलकर धोनी बुलंदियों तक पहुंचे. दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजाया. बड़े बड़े ब्रांड उनके साथ काम करने के लिए लाइन लगाने लगे. धोनी ने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम भी किया, मगर इस बात से हर कोई वाकिफ हैं कि धोनी कितने ज्यादा जमीन से जुड़े हैं. आज भले ही पूरी दुनिया में उनका नाम है, मगर आज भी उन्होंने संघर्ष के दिनों में खुद से जुड़े लोगों का साथ नहीं छोड़ा. यहां तक कि वो अपने पुराने दोस्त, जानकार, मददगार के साथ आज भी समय बिताते हैं. धोनी का आज भी उस बैट कंपनी से खास लगाव है, जिसने मुश्किल समय में उनकी मदद की थी और उन्हें किट उपलब्ध करवाया था.
हाल ही में इस कंपनी के मालिक ने एमएस धोनी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बास कंपनी के मालिक 66 साल के सोमी ने बताया रांची के उनके एक डीलर परमजीत सिंह ने धोनी की प्रशंसा की थी और वो धोनी को स्पॉन्सर करने पर जोर दे रहे थे. उस समय धोनी सिर्फ 18 साल के थे.
दोस्त ने की काफी मदद
धोनी के लिए उस दिनों महंगा और अच्छा किट खरीदना मुश्किल था, मगर डीलर और दोस्त परमजीत सिंह ने उनकी काफी मदद की. बैट मालिक ने स्वीकार किया कि धोनी उस समय अपने पैर नहीं जमा पाए थे और धोनी को स्पॉन्सर करने के लिए परमजीत को हमें मनाने में करीब 6 महीने लग गए थे. सोमी ने कहा कि हम हमेशा नए टैलेंट को देखते हैं और हमारे डीलर परमजीत सिंह ने धोनी को स्पॉन्सर करने के लिए हमें लगातार फोन किया था. उनकी छह महीनों की कोशिश के बाद मैंने फरवरी 1998 में धोनी को किट भेजा और उस दिन से उनके और धोनी के बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया. सोमी ने कहा कि जब उन्हें धोनी के संन्यास के बारे में पता चला तो उन्हें पहले विश्वास ही नहीं हुआ और कुछ घंटे तक सो भी नहीं पाए.
पत्नी ने नहीं पहचाना
सोमी ने धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि 2004 में मैं पहली बार चंडीगढ़ में धोनी से मिला था और इसके कुछ महीनों बाद फैक्टरी विजिट के लिए धोनी जालंधर आए और मेरे घर पर ही ठहरे. सोमी ने बताया कि जब उन्होंने अपनी पत्नी को बताया तो उन्होंने पूछा कि वो कौन हैं. अगले दिन जब मैं धोनी से मिला है तो उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी के शब्दों को सुनने के बाद वह कई घंटे नहीं सो पाए. इसके कुछ महीनों बाद ही धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और रात 11 बजे उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि वह मेरी पत्नी के बात करना चाहते हैं. धोनी ने कहा आंटी, मैं धोनी. इसके बाद मेरी पत्नी ने कहा बेटा, अब पूरी दुनिया जानती है कि धोनी कौन हैं.
0 Comments