आजकल फोन कॉल्स को रिकॉर्ड करना आसान होता है। नए स्मार्टफोन्स में रिकॉर्डिंग का फीचर दिया जाता है। जिन स्मार्टफोन्स में यह फीचर नहीं होता है। उसमें ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, अब व्हाट्सऐप कॉल का चलन ज्यादा हो गाया है लोग फोन कॉल्स की जगह व्हाट्सऐप कॉल्स करते हैं। अगर आप व्हाट्सऐप के जरिये की गई कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके भी तरीके हैं।
इसके लिए आपको ऐप्स डाउनलोड करनी होगी।
दो तरीकों से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड
एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड करने के दो और आईफोन के लिए एक तरीका है। हालांकि, ये दोनों तरीके सभी डिवाइसेस के लिए नहीं हैं।
कुछ चुनिंदा डिवाइसेस पर ही इसका उपयोग कर कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इन तरीकों के लिए आपको अलग-अलग स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो कि नीचे बताए गए हैं।
हम आपको सलाह देंगे कि कॉल्स रिकॉर्ड करने से पहले सामने वाले को इसके बारे में जानकारी दें और उसकी अनुमति लें।
आईफोन के लिए अपनाएं यह तरीका
आईफोन में व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको मैकबुक की जरूरत पड़ेगी।
इसके बाद आपको अपने आईफोन को केबल की मदद से मैकबुक से कनेक्ट करना होगा।
उसमें क्विकटाइम ओपन करना होगा। अब फाइल में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग पर टैप करना है। ऐसा करने के बाद रिकॉर्ड बटन के पास नीचे की ओर जा रहे ऐरो के निशान पर जाना होगा।
फिर आईफोन सिलेक्ट करना होगा। अब रिकॉर्ड बटन पर टैप करना होगा।
ऐसे सेव करें रिकॉर्डिंग
अब जिस व्यक्ति की व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसे आईफोन के जरिए कॉल लगाएं। उसके बाद कॉल डिसकनेक्ट हो जाने पर क्विक टाइम में जाकर स्टोप रिकॉर्डिंग पर टैप करें और इसे मैकबुक की किसी फाइल में सेव कर लें।
एंड्रॉयड पर क्यूब कॉल रिकॉर्डर का करें उपयोग
एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सऐप ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोड करना होगा।
इसे इंस्टॉल करने के बाद व्हाट्सऐप पर स्विच करें। इसके बाद उसे व्यक्ति को व्हाट्सऐप कॉल लगाएं जिसे रिकॉर्ड करना है।
अगर बात करते समय क्यूब कॉल रिकॉर्डर में लाइट जले तो इसका मतलब है कि वह काम कर रहा है।
कोई एरर आ रहा है तो इसकी सेटिंग में जाएं और Force VoIP call as voice call पर टैप करें।
SCR स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप का करें उपयोग
अगर अभी भी एरर दिख रहा है तो इसका मतलब है कि यह आपके स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं कर रही है।
इसके अलावा आप एक अन्य तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को रूट करना पड़ेगा।
इसके बाद SCR स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप डाउनलोड करनी होगा। इससे आप दोनों यानी ऑडियो और वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
बता दें कि स्मार्टफोन को रूट करने से उसे नुकसान हो सकता है। इसलिए सोच समझकर ऐसा करें।
0 Comments