नई दिल्ली. वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया. वो कप्तान जिसने भारत वर्ष को साल 2011 में वर्ल्ड कप जिताया. वो कप्तान जिसने 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. वो कप्तान जिसने टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बनाया. आज उसी कप्तानों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिस खूबसूरत सफर की शुरुआत 23 दिसंबर, 2004 को चटोग्राम में हुई थी, उसका अंत 15 अगस्त, 2020 को हो गया. महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. चौंकाया इसलिए क्योंकि धोनी के अंदर आज भी बहुत क्रिकेट बाकी है. उनकी फिटनेस, उनके खेलने का अंदाज आज भी किसी युवा क्रिकेटर पर भारी पड़ता है. लेकिन माही ने हमेशा अपने फैसले अपनी शर्तों पर ही लिए हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
ये कहकर लिया धोनी ने संन्यास
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक पोस्ट डालकर अपने संन्यास का ऐलान किया है. धोनी ने अपने करियर की कुछ खास तस्वीरों का एक वीडियो बनाया और उसके बैकग्राउंड में महान गायक मुकेश का गाया गाना 'मैं पल दो पल का शायर हूं' लगाया. ये धोनी का फेवरेट गाना है और उन्होंने कई मौकों पर इसे गुनगुनाया भी है. धोनी ने एक छोटी सी लाइन लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. शाम 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर माना जाए.'
धोनी (MS Dhoni) ने अपने संन्यास के ऐलान में महज एक लाइन लिखी, लेकिन उनका 4 मिनट का वीडियो सभी को भावुक कर गया. धोनी ने उस वीडियो में अपने डेब्यू मैच की तस्वीर डाली, जिसमें वो शून्य पर रन आउट हो गए थे. धोनी ने विशाखापत्तनम में अपने तूफानी शतक की फोटो भी शेयर की. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने खिलाफ हुए प्रदर्शन की फोटो भी उस वीडियो में डाली. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत की तस्वीरें, कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज की ऐतिहासिक जीत, 2011 वर्ल्ड कप को जीतना, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल करना. ये सभी यादें धोनी ने अपने उस वीडियो में साझा की. आखिर में धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने रन आउट की तस्वीर भी शेयर की. धोनी का ये वीडियो देखकर यकीनन आंखों में आंसू आ जाते हैं. दुनिया के सबसे महान कप्तान, सबसे बड़े फिनिशर ने
0 Comments