1 लाख रुपये है तो दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने हो सकती है 40 हजार तक की कमाई





नई दिल्ली. त्योहारों के इस सीजन में लोगों की डिमांड बदल जाती हैं. दिवाली आने में अब बस एक ही महीना बचा है और अगर इस महीने में आप कमाई करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक खास बिज़नस के बारे में जिसके जरिए आप मोटी कमाई कर सकेंगे. सिर्फ 1 लाख रुपये में ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इस की डिमांड भी कभी कम नहीं होती है. हम आपको बता रहे हैं बिस्कुट मेंकिंग के बिजनेस के बारे में. खपत और रिटर्न की गारंटी के चलते इस कारोबार के लिए फंड जुटाना मुश्किल नहीं है. सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको आसानी से लोन भी मिल जाएगा. इस तरह के बिस्कुट, केक, चिप्स या ब्रेड बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए प्लांट लगाने के लिए जगह, लो कैपसिटी मशीनरी और रॉ मैटेरियल में निवेश करना होगा.

बिस्कुट प्लांट का खर्च

वर्किंग कैपिटल: 1.86 लाख रुपये इसमें रॉ-मटेरियल, इन्ग्रेडिएंट और वर्कर सैलरी, पैकिंग और किराया आदि का खर्च शामिल है.


फिक्स्ड कैपिटल: 3.5 लाख रुपये इसमें हर तरह की मशीनरी और इक्यूपमेंट का खर्च शामिल है.

कुल लागत: 5.36 लाख रुपये यानी 5.36 लाख रुपये की लागत से बिस्कुट मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. इसमें अपनी जेब से सिर्फ 90 हजार रुपये लगाकर बाकी रकम टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के टर्म पर जुटाई जा सकती है.


जमा-खर्च का लेखा-जोखा (सालाना/रुपये)
>> प्रोडक्शन कॉस्ट: 14.26 लाख रुपये
>> टर्न ओवर: 20.38 लाख रुपये
>> ग्रॉस प्रॉफिट: 6.12 लाख रुपये
>> लोन का ब्याज: 50 हजार रुपये
>> इनकम टैक्स: 13-15 हजार रुपये
>> अन्य खर्च: 70-75 हजार रुपये
>> नेट प्रॉफिट: 4.60 लाख रुपये
>> मंथली इनकम: 35-40 हजार रुपये

38 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से डेढ़ साल में पूरा इन्वेस्टमेंट निकल सकता है.

Post a Comment

0 Comments