JOBS: OLA करेगी 1000 नई भर्तियां, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई



कंपनी कुछ महीनों में करीब 1,000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी.



नई दिल्ली. मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने पुणे में एक नया प्रौद्योगिकी केंद्र खोलने की योजना बनायी है. कंपनी इसके लिए कुछ महीनों में करीब 1,000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी.

ओला का देश में यह दूसरा प्रौद्योगिकी केंद्र

सूत्रों के अनुसार यह नया केंद्र ओला के भारत और अन्य देशों में कारोबार के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी समाधान में मदद करेगा. ओला का देश में यह दूसरा प्रौद्योगिकी केंद्र होगा. एक केंद्र बेंगलुरु में पहले से चल रहा है.


 पुणे केंद्र इस तिमाही के अंत तक चालू हो जाएगा
ओला के प्रवक्ता ने इस बारे में इस बारे में संपर्क किए जाने पर ब्योरा देने से इनकार किया. पर इस योजना को जानने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि पुणे केंद्र इस तिमाही के अंत तक चालू हो जाएगा.

तीन साल में प्रौद्योगिकी में कुशल 1,000 लोगों को नौकरी
उस व्यक्ति ने कहा कि इस केंद्र में तीन साल में प्रौद्योगिकी में कुशल 1,000 लोगों को नौकरी मिल सकती है. ओला के 4,000 कर्मचारी हैं. इसमें 1,500 के करीब इंजीनियर हैं.


ओला ने पिछले साल जून में अमेरिका में सान फ्रांसिस्को बे इलाके में एक उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू किया था.

Post a Comment

0 Comments