07 दिसंबर 2020: कन्‍या राशि वालों के लिए यात्रा के योग, मीन के लिए है बदलाव का समय

Tarot Rashifal 07 December


1. मेष राशि
आप लिए आज का दिन मेहनत करना बहुत ज्यादा आवश्यक है. मेहनत से ही किसी भी काम में सफलता मिलेगी अन्‍यथ कोई अच्‍छा मौक चूक सकते हैं. 



2. वृष राशि
इस समय आपको ध्‍यान रखना होगा अन्‍यथा कोई पेनल्टी लग सकती है . टैक्स से जुड़ी कोई परेशानी चल रही है तो उसे दूर करें . सरकारी कामों और स्वास्थ्य सेवाओं में खर्चे बढ़ेंगे. 

3. मिथुन राशि
आपके सफल निर्णय कारगर साबित होंगे. धन से जुड़ी व्यवस्था करने के लिए आपको परिश्रम पहले से अधिक करना पड़ेगा. 

4. कर्क राशि
आपका धन घर के प्रति होगा. माता और परिवार के प्रति आपके धन खर्च नजर आ रहे हैं.

5. सिंह राशि
समय आपके अनुकूल है. धन से जुड़ी समस्या आपकी दूर होंगी. घर परिवार से आपको आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. 

6. कन्या राशि
यात्रा के योग बनते दिख रहे हैं. इस समय पर आपके खर्चे पहले से अधिक हो सकते हैं. कोई यात्रा कर रहे हैं तो हर समय सावधान रहना होगा. 

7. तुला राशि
समय का उचित लाभ उठाएं क्‍योंकि भाग्य आपका साथ दे रहा है.  आपकी मेहनत फलीभूत साबित होगी. किसी तरह के लाभ के योग बन रहे हैं. 

8. वृश्चिक  राशि
नए काम सामने आएंगे जिसमें लाभ छुपा होगा. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होगी. व्‍यापार में लाभ होगा. 

9. धनु राशि
काम में मेहनत पहले से अधिक करनी होगी. घर परिवार द्वारा सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के स्वास्थ्य पर ध्‍यान देना होगा. 

10. मकर राशि 
इस समय पर बहुत खास योग नहीं बन रहे हैं. आपको थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अपनी मां या घर परिवार द्वारा सहयोग प्राप्त होगा.

11. कुंभ राशि
अपने निकट संबंधियों से लाभ मिलेगा. कहीं न कहीं आप खुद अपने बिगड़े काम सुधारेंगे. नई रणनीति द्वारा काम करेंगे तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 

12. मीन राशि
इस समय खुद को बदलना पड़ेगा. खुद के सौभाग्य से काम नहीं होगा. समय आपके अनुकूल नहीं है. परिश्रम पहले से कहीं अधिक करना पड़ेगा.

Post a Comment

0 Comments