नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस), असम ने ग्रेड 4 और ड्राइवर के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख खत्म होने से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dhs.assam.gov.in पर आना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसकी प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ड्राइवर और ग्रेड 4 के 50 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर है, यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना चाहिए। साथ ही उसके पास चार पहिया वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए। ग्रेड 4 के पदों पर वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो 8वीं पास हों। आयुसीमा की बात करें तो दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एसटी, एससी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
सैलरी पर आएं तो ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 14,100-60,500 रुपये पे-स्केल और ग्रेड-पे 5,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं ग्रेड 4 पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 14,100-60,500 रुपये पे-स्केल और ग्रेड-पे 3,900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। जिसका लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।
0 Comments