एक महीने में किसी व्यक्ति के फोन का बिल लाखों रुपए आया हो यह तो आपने सुना होगा, लेकिन एक घंटे में ही फोन का बिल तीन लाख रुपए आ जाए तो हर किसी की हालत खराब हो जाएगाी। ऐसा ही एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ हो चुका है। उनका एक घंटे का फोन का बिल तीन लाख रुपए आ गया था। वह भी कॉमेडियन कपिल शर्मा के कारण। विराट कोहली ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ही यह बात बताई थी।
कई साल पहले कलर्स टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा के शो Comedy Nights With Kapil (कॉमेडी नाइट्स विद कपिल) के एक एपिसोड में विराट कोहली भी आए हुए थे। शो में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कोहली से कहा, ‘विराट भाई हमारी कुछ तस्वीरें हैं आपकी। हम चाहते हैं कि उन्हें देखकर आप ही बताएं कि वे कौन-कौन से पल की तस्वीरें हैं।’ एक तस्वीर विराट कोहली कपिल के लोकप्रिय डॉयलॉग बाबाजी का ढुल्लू की एक्टिंग करते दिख रहे थे। तस्वीर देखकर विराट कोहली ने कहा, ‘सर, ये जो आपको शो का इतना क्रेज है, पूरे इंडिया में तो है ही, क्रिकेट टीम में भी सारे साथ बैठकर आपका शो देखते हैं। और कोई मिस नहीं करता एक भी एपिसोड। मतलब हमारा एंटरटेनमेंट ही यही है।’
इसी दौरान एक और तस्वीर देखकर विराट ने कपिल को बताया कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन चेज करने के बाद की है। इस पर शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली से कहा, ‘तुम्हें याद है, अंत में मैं अवॉर्ड देने आए थे और तुम सारे पीछे खड़े थे और ठोको ताली, बाबाजी का ठुल्लू कह रहे थे।’ इस पर विराट ने कहा, ‘हां पाजी यह वही है।’ विराट ने बताया कि उस मैच के बाद कैप्शन डाल दिया कि ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 360 रन और बदले में उन्हें मिला बाबाजी का ठुल्लू। इस पर कपिल ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता था कि क्रिकेटर्स इतने बिजी होने के बावजूद कॉमेडी शो भी देखते होंगे।’
इस पर विराट ने बताता, ‘जब हमें मौका मिलता है, जैसे कहीं वेट कर रहे होते हैं तब भी आपका शो देखते हैं। श्रीलंका में मेरे साथ हुआ अभी पीछे। एयरपोर्ट पर हम लोग इंतजार कर रहे थे फ्लाइट का। मैं बोर हो रहा था। मैंने सोचा यार कुछ देख लेते हैं, कुछ करने को है नहीं। बहुत देर हो गई है। बैग्स की कुछ प्रॉब्लम थी। तो मैंने ध्यान नहीं दिया। वाई-फाई में है नहीं वहां पर एयरपोर्ट पर, कनेक्ट नहीं हो रहा था। तो मैंने अपने इंडिया के 3जी सेल्युलर नेटवर्क पर ही चला दिया।’
विराट ने बताया, ‘एक घंटा इंटरनेशनल रोमिंग में मैं कॉमेडी नाइट्स देख गया। एक घंटे बाद मेरे भाई का फोन आ गया। उन्होंने पूछा क्या कर रहा हू तू। तो मैंने कहा कि कुछ नहीं लाउंज में इंतजार कर रहा हूं। भाई ने कहा कि यह तीन लाख रुपए का फोन बिल कहां से आ गया। तेरा फोन तो नहीं खो गया।’ इसके बाद विराट कोहली को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने इंटरनेशनल रोमिंग की जगह वाई-फाई से फोन को कनेक्ट करने के बाद ही इंटरनेट इस्तेमाल किया।
0 Comments