नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 2020 का सबसे बड़ा मुकाबला अब बस एक दिन दूर है. दोनों टीमें 17 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच (Adelaide Test) खेलेंगी. यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और इसमें पिंक बॉल इस्तेमाल की जाएगी. भारतीय टीम (Team India) पहली बार विदेश में पिंक बॉल से मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया सात टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेल चुका है और उसने हर बार जीत दर्ज की है. जाहिर है ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों, खासकर बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. बल्लेबाजों में भी सबसे बड़ा दारोमदार ओपनरों पर रहेगा, जिनका चुनाव भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सिरदर्द से कम साबित नहीं होगा.
भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. इसमें पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जो बतौर ओपनर कभी ना कभी खेल चुके हैं. ये खिलाड़ी मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, शुभमन गिल और हनुमा विहारी हैं. खास बात यह कि इनमें से ना तो किसी के बारे में यह कहा जा सकता है कि अमुक बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में है और ना ही किसी को आउट ऑफ फॉर्म कहा जा सकता है. खेलों में एक टर्मिनोलॉजी अक्सर इस्तेमाल की जाती है- ‘गुड हेडेक’ यानी अच्छा सिरदर्द. विराट टेस्ट मैच से पहले इसी सिरदर्द का सामना कर रहे होंगे.
मयंक अग्रवाल का खेलना पक्का
इन पांच खिलाड़ियों में सिर्फ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का खेलना ही पक्का लग रहा है. मयंक वनडे और टी20 टीम में भी शामिल थे. वे पहले दो वनडे खेले और अच्छी शुरुआत भी की. हालांकि, वे अपनी पारी लंबी नहीं खींच सके. दूसरे अभ्यास मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. ऐसे में ओपनिंग का एक छोर उन्हें सौंपा जाना तय है.
पृथ्वी शॉ में अति आक्रामकता
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वीरेंद्र सहवाग शैली का आक्रामक बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन हाल फिलहाल देखने में आया है कि वे जमकर भी अपने विकेट गंवा बैठते हैं. सुनील गावस्कर कहते हैं कि शॉ शुरुआत में ज्यादा शॉट खेलते हैं और यही उनके विकेट गंवाने की बड़ी वजह है.
दूसरे ओपनर के लिए 3 दावेदार
दूसरे ओपनर के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल और हनुमा विहारी के रूप में 3 दावेदार दिख रहे हैं. इनमें से गिल का खेलने का दावा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. वे अच्छी लय में दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके 5 स्कोर 33, 0, 29, 43, 65 रहे हैं. एलन बॉर्डर भी गिल की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं. गावस्कर का भी कहना है कि पहले टेस्ट में मयंक और गिल की जोड़ी से ओपनिंग कराना सही होगा.
केएल और विहारी का दावा कमजोर
केएल राहुल (KL Rahul) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी विकल्प हो सकते थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट शायद इन दोनों को मिडिलऑर्डर में ही आजमाना चाहता है. शायद यही वजह है कि केएल को एक भी अभ्यास मैच में नहीं आजमाया गया. विहारी ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में ओपनिंग की थी. वे उपयोगी ऑफस्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं. ऐसे में संभव है कि उन्हें छठे नंबर पर बैटिंग के लिए चुना जाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम विहारी के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहेगी.
0 Comments