भारतीय टीम के ये पांच खिलाड़ी बैठे है संन्यास की कगार पर, कभी भी कर सकते हैं ऐलान


भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2020 कई बड़े खिलाड़ियों के संन्यास वाला साबित हुआ। ये साल अब बितने जा रहा है जो कुछ ही घंटों का मेहमान बना हुआ है। ये साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई खास कामयाबी लेकर नहीं आया तो वहीं इस साल भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहा। जिसमें कुछ तो काफी बड़े नाम मौजूद रहे।

2021 में भारत के ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

भारत के लिए इस साल संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और पार्थिव पटेल के नाम रहे। इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से विदा लिया। उसी तरह से अब साल 2021 में भी भारत के कई खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

अगले साल यानी 2021 में भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला कर सकते हैं। तो आपको दिखाते हैं वो 5 खिलाड़ी जिनके संन्यास लेने की है सबसे ज्यादा संभावना

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह पिछले कई सालों से टीम से बाहर हैं। हरभजन सिंह भारतीय टीम के लिए एक चैंपियन स्पिन गेंदबाज रहे हैं। जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खास नाम किया। हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई साल तक शानदार भूमिका निभायी जिसमें उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में शानदार कामयाबी हासिल की।

हरभजन सिंह भारत के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में नाम करने में कामयाब रहे, लेकिन साल 2016 के बाद से भज्जी को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। वैसे वो टीम में वापसी का जरूर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तो भज्जी की वापसी मुश्किल है। ऐसे में हरभजन सिंह 2021 में अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

नमन ओझा

भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें भारत के लिए खेलने का ज्यादा मौका हाथ नहीं लगा। इन खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा का नाम इनकार नहीं किया जा सकता है। नमन ओझा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं रही, लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका।

भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी साल 2021 में कर सकते संन्यास का ऐलान 2

भारत की जर्सी में खेलने वाले नमन ओझा को पिछले कई सालों से लगातार टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। जिसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में ही सक्रिय हैं। मध्यप्रदेश का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अब आने वाले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर सकता है।

मुरली विजय

भारतीय क्रिकेट टीम में वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर के जाने के बाद टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में मुरली विजय ने अपना स्थान बना लिया था। मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में कुछ साल तो लगातार शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शिखर धवन के साथ जोड़ी बनायी तो कुछ और जोड़िदार भी रहे। लेकिन मुरली विजय का प्रदर्शन आखिरी कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा।

भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी साल 2021 में कर सकते संन्यास का ऐलान 2

इसी कारण से मुरली विजय को साल 2018 के बाद से भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। मुरली विजय वैसे इंतजार कर रहे हैं कि किसी तरह से उनका टेस्ट में स्थान बन जाए। लेकिन मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तो मुरली विजय को भारतीय टीम में फिर से स्थान मिलना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। ऐसे में वो अपने क्रिकेट करियर को अगले साल थामने का फैसला ले सकते हैं।

अमित मिश्रा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज देखने को मिले हैं। भारत के पास स्पिन गेंदबाजों की फौज तैयार होती रहती है। इन्हीं स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं हरियाणा के अमित मिश्रा। अमित मिश्रा भारीय क्रिकेट के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी माने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने जब भी मौका मिला तब कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन उन्हें लगातार टीम में शामिल नहीं किया गया।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार साबित किया कि वो भारत की टीम में खेलने के हकदार हैं, लेकिन उन्हें हर बार मौका देने के बाद बाहर कर दिया जाता था। अब तो अमित मिश्रा भारतीय टीम में वापसी का इंतजार करके थक चुके हैं। जिसके बाद अब तो लगता है कि अमित मिश्रा को अगले साल अपने करियर को बाय-बाय कहना पड़ेगा।


युसुफ पठान

भारतीय क्रिकेट टीम में आज मौजूदा समय में एक से एक खतरनाक टी20 बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट की शुरुआती दौर में युसुफ पठान का नाम सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में आता था। युसुफ पठान ने भारतीय टीम के लिए साल 2007 का विश्व टी20 खेलने में सफलता हासिल की तो साथ ही इसके बाद वनडे में भी खेले।

भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी साल 2021 में कर सकते संन्यास का ऐलान 2

युसुफ पठान एक बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते थे, जिनका टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम बन चुका था। लेकिन युसुफ पठान साल 2012 में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेले तो वहीं अब तो उनकी आईपीएल से भी छुट्टी हो गई है। युसुफ पठान अब केवल घरेलू क्रिकेट तक सीमित रह गए हैं। अब लगता है कि अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर मौजूद पठान अगले साल किसी भी वक्त संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments