.
मुंबई। बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रणबीर और आलिया दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। जिसके बाद से रणबीर और आलिया को कपूर परिवार समेत कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां से सभी ने प्राइवेट जेट से जयपुर के रणथंभोर के लिए उड़ान भरी।
रणबीर आलिया समेत पूरे कपूर परिवार को एक साथ स्पॉट किए जाने की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे वैसे ही फैंस इनकी शादी को लेकर उत्सुकता व्यक्त करने लग गए। हर कोई सोशल मीडिया पर एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या रणबीर और आलिया कपूर परिवार के साथ जयपुर में शादी करने के लिए गए हैं।
कलीना एयरपोर्ट पर रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा और उनकी बेटी समारा भी साथ थीं। इतना ही नहीं खबरें तो ये भी हैं कि कपूर परिवार के अलावा आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी एयरपोर्ट पर मौजूद थीं।
जहां एक तरफ कपल के रणथंभोर जाने के पीछे न्यू ईयर की वजह सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ फैंस दोनों की शादी का अंदेशा लगा रहे हैं। क्योंकि काफी समय से ये खबरें सुर्खियों में थीं कि साल 2020 के अंत तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी रचा सकते हैं। साथ ही रणबीर कपूर भी एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ये बात कुबूल कर चुके हैं कि अगर कोरोना महामारी ना होती तो वो अबतक आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंध चुके होते।
बता दें कि राजस्थान में कई ऐसी जगहें हैं जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। उदयपुर, जोधपुर में अबतक कई सेलेब्स सात फेरे ले चुके हैं। उनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी काफी चर्चित रही है। रणबीर और आलिया भी राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लें तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
0 Comments