सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कई बार ऐसा हुआ है जब कोई फिल्म सलमान को ऑफर हुई लेकिन वे उसमे काम नहीं कर पाए और बाद में शाहरुख़ ने वो फिल्म की| उदाहरण के तौर पर 'ज़ीरो' पहले सलमान खान को ऑफर की गयी थी जिसे उन्होंने शाहरुख़ को पास कर दिया था| अब खबर आ रही है की सलमान खान की आगामी गैंगस्टर-ड्रामा 'अंतिम' भी उनसे पहले शाहरुख़ खान को ऑफर की गयी थी|
जी हाँ! खबर के मुताबिक़ अंतिम में सलमान का किरदार पहले शाहरुख़ को ऑफर किया गया था| मगर शाहरुख़ ने लीड रोल न होने के कारण फिल्म को ना कह दिया और अंत में अंतिम सलमान के पास गयी| बता दें की अंतिम में सलमान खान अपने करियर में पहली बार एक सरदार पुलिस ऑफिसर के रूप में नज़र आएँगे और उनके जीजा आयुष शर्मा गैंगस्टर के रूप में| फिल्म से उनका लुक आयुष ने कुछ दिन पहले ही शेयर किया था, देखिए-
गौरतलब है महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित "अंतिम" एक गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म है जो की मराठी फिल्म "मुलशी पैटर्न" का हिंदी रीमेक है| फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के साथ परस गोला, अंशुमन भगत और चिराग परदेसी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे| फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और जो की फरवरी 2021 में ख़त्म होने का अनुमान है| अंतिम अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है|
0 Comments