मायूस ममता बनर्जी ने पूछा, हमारी क्या गलती जो भाजपा सारी सीटों पर जीती और हमे जीरो दे दिया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में चुनाव का समय करीब आने के साथ प्रदेश की ममता सरकार की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी टीएमसी के सामने मुख्य प्रतिद्वंदी के तौर पर सामने आई है और इस बात को खुद ममता बनर्जी भी अब स्वीकार कर रही हैं। मंगलवार को जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पूछा कि आखिर पिछले 10 सालों में हमने ऐसा क्या गलत किया कि नॉर्थ बंगाल में हम एक भी सीट नहीं जीत सके और भाजपा ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की।

ममता बनर्जी ने कहा कि नॉर्थ बंगाल में टीएमसी ने एक भी सीट नहीं जीती जबकि भाजपा ने सभी सीटें जीत लीं। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि हमारी गलती क्या थी। ये लोग बाहर से आए और भाजपा ने सारी सीटें जीत लीं। ये लोग रामकृष्ण या भी विवेकानंद नहीं है, ये लोग सिर्फ नफरत फैलाते हैं। सोमवार को ममता बनर्जी ने टीएमसी के नेताओं से अपील की कि एकजुट होकर 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को सुनिश्चित करें।

बता दें कि ममता बनर्जी फिलहाल पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से के तीन दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमे जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार जिले के टीएमसी के नेता शामिल थे। भाजपा की बात करें तो पार्टी ने पिछले कुछ सालों में प्रदेश में अच्छी पैठ बनाई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नॉर्थ बंगाल की 8 में से 7 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की। अहम बात यह है कि इस क्षेत्र को टीएमसी का गढ़ माना जाता था। नॉर्थ बंगाल में दार्जिलिंग, कलीमपोग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, नॉर्थ दिजनापुर, साउथ दिजनापुर जिले आते हैं। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं और यहां अगले वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे।



Post a Comment

0 Comments