बाराबंकी में खेलते हुए बच्चे को एक ऐसी चीज मिली की गांव में हड़कंप मच गया। जो भी सुना भागा दौड़ा खेत की
तरफ चला आया। दरअसल बताया जा रहा है कि बाराबंकी जनपद के फतेहपुर इलाके में हैदरगंज गांव में कुछ बच्चे
क्रिकेट खेल रहे थे खेलते खेलते उनकी गेद अचानक एक खेत में चली गई।
जब नितिन नाम का एक लड़का गेंद लेने खेत में पहुंचा तो उसे कोई चमकती हुई धातु दिखाई दी, जो देखने में एकदम सोने की तरह लग रही थी। नितिन उसे अपने साथ ले आया एवं बाकी अन्य साथियों को दिखाने लगा। तभी मेराज नाम के एक बच्चे ने उससे अपनी मां को दिखाने की बात कहकर छीन लिया। जब नितिन ने घर जाकर अपने मां से यह बात बताई थी उसकी मां ने उसे वह धातु मेराज से वापस लाने के लिए कहा।
जब नितिन मेराज के घर गया तो मेराज के घर वाले मारपीट करने पर आमादा हो गए। जिसके बाद धातु ना मिलता देख नितिन की माँ ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को बुला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह धातु सोने की ईंट है। जिसके बाद पुलिस मेराज के घर पहुंची। शख्ती दिखाने के बाद उस पीली धातु तालाब के अंदर से बरामद कर लिया।
0 Comments