17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है. हालांकि टीम की इस प्लेइंग इलेवन से फैंस सोशल मीडिया में खुश नजर नहीं आ रहे हैं और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
पृथ्वी शॉ के चयन पर भड़के फैंस
क्रिकेट फैंस पृथ्वी शॉ के चयन पर खुश नजर नहीं आ रहे हैं. फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की है. दरअसल फैंस उनकी जगह शुभमन गिल को टीम की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते थे.
वहीं कुछ फैंस ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है, तो कुछ फैंस केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा के भी टीम में ना होने से नारज दिख रहे हैं.
0 Comments