पत्नी- ध्यान कहां रहता है आपका..आती जाती औरतों को देखते

पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?


पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.


पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?


पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था


पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको


पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया


पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता


पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?


पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर I




दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…..


पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो


पती: नही मुझे बुखार नही है


पत्नी: तो डाइजीन ले लो


पती: नही मुझे गैस भी नही है


पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो


पती: नही मेरा पेट भी ठीक है


पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.


पती: अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु


पत्नी: तो फटाफट उठो खरीदारी करने चलते है :)




एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया


वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद .


वो भी बीवी को बिना बताए : :


दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया :


बीवी: मेरे बाल देखो…


मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,


घर की हालत देखो….


मैं अभी तक गाऊन में हूँ,


और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती..


क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया…


मुझसे बिना पूछे बोलो ? ����


पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..


मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले :)






हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिडकी न खटखटा.


मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ…. तूफान से सटा


.


.


यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है मिस काॅल मत देना, बीवी पास बैठी है I


Post a Comment

0 Comments