नमस्कार दोस्तों आज हम आपको शुक्राचार्य जी ने बताए हुए ऐसे पुरुषों के लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्त्री के जीवन को नरक बना कर रख देते हैं। इसलिए अगर कोई स्त्री अपने जीवन का कल्याण करना चाहती है, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि ज्यादातर स्त्री ऐसे पुरुषों से प्रेम करती है जो उनके साथ चाले चलता है जो कपट से भरा हुआ है जो केवल उनके देह को पाने की कामना रखता हो तो आइए जानते हैं ऐसे पुरुषों के लक्षणों के बारे में जिनसे स्त्री को सावधान रहना चाहिए।1.अश्लील बातें करने वाला - शुक्र देव के अनुसार जो पुरुष अश्लील बातें करता है अथवा स्त्रियों के शरीर के अंगो का विवरण उनके समक्ष करता है तो स्त्री को ऐसे पुरुषों से जितना जल्दी हो सके उनसे दूर चले जाना चाहिए। वह केवल स्त्री का उपयोग करना चाहता है। इसलिए अगर स्त्री स्वयं का कल्याण चाहती है तो वह ऐसे पुरुषों से दूर रहे जो केवल उनके दिल की प्रशंसा करता है।2.धन का घमंडी - स्त्री को ऐसे पुरुषों से दूर ही रहना चाहिए जिसे स्वयं के धन एवं बल पर घमंड हों परंतु लालची स्त्री ऐसे ही पुरूषों की दासी बन जाती है। स्त्री को अपने हित की चिंता नहीं रहती और अनर्थ हो जाने पर वह पछतावा करती है। इसलिए स्त्री को हमेशा धन के बल पर अहंकार करने वाले पुरुषों से सदा दूर रहना चाहिए। 3.व्यशनी पुरुष - शुक्र देव ने अपनी नीति में एक स्त्री को किसी भी व्यसनी पुरुष से सावधान अर्थात दूर रहने की सलाह दी है क्योंकि जो पुरुष अपने व्यसनों में लिप्त रहता है। वह अपने दिमाग से नियंत्रण खो देता है। ऐसे पुरुष को ना तो स्वयं के हित की चिंता होती है और ना ही दूसरों की ऐसे पुरुषों के साथ रहने वाली स्त्री सदा नष्ट हो जाती है चाहे वह फिर कितनी ही चरित्रवान क्यों ना हो।4. शुक्र देव के अनुसार स्त्री को ऐसे पति का त्याग कर देना चाहिए जो अत्यंत दंडकारी हो। ऐसा पति जो बात बात पर पत्नी पर हिंसा करता हो। जो उन्हे एक क्षण भी आराम ना करने देता हो। जों नपुंसक हो और अपने ही पाप कर्मों से कई प्रकार की बीमारियों से घिरा हुआ हो। इसलिए जवान स्त्री को जितना जल्दी हो सके ऐसे पति से दूर चले जाना चाहिए क्योंकि ऐसे पुरुषों में कभी सुधार नहीं हो सकता।
0 Comments