ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, महंगा होगा टिकट, इन स्टेशनों से चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Indian Railway Ticket: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, अब आपको ट्रेन से यात्रा करने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे. जल्द ही ट्रेन का टिकट महंगा होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट्स पर वसूले जा रहे यूजर चार्ज की तरह ही देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में सरकार यूजर्स चार्ज को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि यह यूजर्स चार्ज 10 से 50 रुपये के बीच हो सकता है. जैसे ही यूजर्स जार्च वाला नियम लागू होगा. इसके वसूले जाने पर यात्रियों को ट्रेन टिकट के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, अगले दो हफ्ते में सरकार और भारतीय रेलवे कुछ स्टेशनों पर यूजर्स चार्ज लगाने पर अंतिम फैसला ले सकती हैं. रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए अलग-अलग क्लास के यात्रियों के लिए 10 से लेकर 50 रुपये तक यूजर्स चार्ज लगाने का प्रस्ताव दिया है. सबसे ज्यादा यूजर्स चार्ज फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स से वसूला जाएगा.

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यूजर्स चार्ज कितने स्टेशनों पर लगाया जाएगा. रेल मंत्रालय को यह फैसला लेना है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में 120 बड़े स्टेशनों पर यह यूजर्स चार्ज लगाया जाएगा. जिन स्टेशनों पर पहले चरण में यूजर्स चार्ज लगाने की बात कही जा रही है, उनमें नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई), चंडीगढ़, ग्वालियर, नागपुर, तिरुपति, पुडुचेरी और साबरमती जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं.



Post a Comment

0 Comments